बंगाल में लोकतंत्र है अगर कोई ऐसा कहे तो या तो वो घृणित मजाक कर रहा है या झूठ बोल रहा है, बंगाल में सिर्फ आतंक का राज है और ये आतंक रोज देखने को मिलता है, हां इसपर मीडिया कभी बात नहीं करती
कल बंगाल में एक बीजेपी विधायक को मारकर टांग दिया गया, एक दूकान के बाहर उनके शव को टांगा गया और मेसेज दिया गया की जो TMC के खिलाफ गया उसका यही अंजाम होगा
इसके बाद आज बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने अपने विधायक की हत्या का विरोध किया तो बीजेपी के कार्यकर्त्ता की दोनों टाँगे तोड़ दी गयी
यही हम तो तुम्हे मारेंगे, और अगर तुम विरोध भी करोगे तो फिर मारेंगे
He is a BJP Karyakarta from Bengal
He was protesting against the recent murder of a MLA
And goons broke his leg.
pic.twitter.com/2b4pmBrAzj— Dharmendra Chhonkar (@yoursdharm) July 14, 2020
अब आप कहिये की बंगाल में लोकतंत्र है
आपको एक और बात बता दें की कल जिस बीजेपी विधायक को मौत के घाट उतार कर टांग दिया गया था वो आदिवासी भी थे
आपको धर्मान्तरित इसाई रोहित वेमुला याद होगा जो की आदिवासी भी नहीं था, उसपर कितना बवाल मचाया गया था, पर असली आदिवासी को मारकर टांग दिया गया अब चारो ओर सन्नाटा है