इस वक्त देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। इसी बीच बॉलीवुड की फिल्म इडस्ट्री के खान परिवार से एक बुरी खबर सामने आई है। सलमान खान के बॉलीवुड भाई अब्दुल्लाह खान का निधन हो गया है। अब्दुल्लाह खान पिछले काफी समय से बीमार थे, इस कारण उनको मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार अब्दुल्लाह खान के फेफड़ों में इंफेक्शन था। जिसकी वजह से उनको कुछ समय पहले ही अस्पताल में भर्ती किया गया था।
जहां पर उनका इलाज किया जा रहा था लेकिन बीते दिन ही अब्दुल्लाह खान का निधन हो गया है। जैसे ये खबर खान परिवार को पता चली उनके घर में कोहराम मच गया। इस वक्त पूरे खान परिवार में शोक की लहर है। अब्दुल्लाह खान के मौत की खबर खुद अभिनेता सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके दी है।
इस पोस्ट के साथ सलमान खान ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमे वो अब्दुल्लाह खान के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में सलमान खान अब्दुल्लाह खान के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे है। सलमान ने एक ट्वीट कर अब्दुल्लाह को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा है कि, हमेशा तुम्हें प्यार करेंगे।