कांग्रेस उत्तर प्रदेश में जमीन तलाश करने में पूरा जोर लगा रही है और इसके लिए कांग्रेस ने प्रियंका वाड्रा को यूपी में छोड़ रखा है, प्रियंका वाड्रा पूरी कोशिश कर रही है पर बार बार उनका झूठ, प्रपंच और प्रोपगंडा पकड़ा जा रहा है
झूठ के सहारे राजनीती अब बड़ी मुश्किल है क्यूंकि ये 1980 का इंदिरा गाँधी वाला दौर नहीं है जहाँ जनता ग्लिसरीन के आंसू देखकर वोट दे दिया करती थी, प्रियंका वाड्रा आज चाहे जितना कह ले की मेरी नाक दादी से मिलती है, मेरी शक्ल दादी से मिलती है, पर अब ये राजनीती चलने वाली नहीं है
इस बीच सोशल मीडिया पर एक्सपर्ट ओपिनियनदेने वाले ओलिव नाइफ ने प्रियंका वाड्रा को एक सलाह दी है और वो सलाह ये है की प्रियंका वाड्रा अब अपना बैग पैक कर ले और या तो इटली नानी के घर या पाकिस्तान निकल ले, क्यूंकि अब उनका खानदानी बिज़नस चलने वाला नहीं है, अब वही घिसी पिटी राजनीती चलने वाली है नहीं और इस घिसी पिटी राजनीती से कोई लाभ नहीं होने वाला
साल 2022 में यूपी में चुनाव है उसके बाद साल 2024 में केंद्र का चुनाव है, ओलिव नाइफ का कहना है की 2022 के चुनाव में कांग्रेस की बुरी स्तिथि होगी और प्रियंका वाड्रा की हैसियत ढूल जितनी रह जाएगी, और 2024 के चुनाव में तो प्रियंका वाड्रा और उनके खानदान का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा
देखिये
My friendly suggestion to @priyankagandhi, pls pack your bags and shift to Italy or Pakistan. UR family business of dividing Hindus in India is over
UP2022 u will be reduced to dust
LS2024 U will have no existence left https://t.co/egeF5GN7He
— The Olive Knife 🇮🇳 (@TheOliveKnife) July 24, 2020
कांग्रेस का ये हाल है की एक के बाद एक कांग्रेस नेता कांग्रेस छोड़ रहे है, या तो वो बीजेपी में शामिल हो रहे है या अपनी पार्टियाँ बना रहे है, नेहरु खानदान का खानदानी बिज़नस अब सिर्फ कुछ ही दिन चलेगा, और कुछ सालों में ये बिज़नस हमेशा हमेशा के लिए बंद हो जायेगा