कांग्रेस पार्टी ने अपने घरेलु पत्रकारों के जरिये सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों तक सन्देश पहुंचाना शुरू कर दिया है
राजस्थान में सचिन पायलट को कांग्रेस के पिछले ही दिनों उपमुख्यमंत्री के पद से हटा दिया था, पर सचिन पायलट आज भी विधायक है, पायलट के साथ कई और विधायक है जो उनका समर्थन कर रहे है
इस बीच राजस्थान में राजनितिक उठापटक चल रही है और कांग्रेस ने अपने घरेलु पत्रकारों के जरिये सचिन पायलट और अन्य विधायकों तक एक सन्देश पहुँचाया है
देखिये कांग्रेस की घरेलु पत्रकार पल्लवी घोष ये सन्देश सार्वजानिक कर रही है
कांग्रेस ने सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों को कहा है की – तुम लोग अगर सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी से माफ़ी मांग लो तो तुम लोगो को माफ़ कर दिया जायेगा
कांग्रेस सचिन पायलट और अन्य विधायकों से नाक रगड़वाकर माफ़ी मंगवाना चाहती है और नाक सोनिया और राहुल गाँधी के सामने रगडनी होगी