राम मंदिर का निर्माण 5 अगस्त को शुरू होगा, निर्माण भूमिपूजन से शुरू होगा और भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री मोदी स्वयं अयोध्या जा रहे है, मोदी ही मंदिर की नीव रखेंगे, मंदिर का शिलान्यास करेंगे
इस कार्यक्रम को लेकर कई सारे तत्व बिलबिलाये हुए है और ऐसे तत्वों में कांग्रेसी नेता सबसे आगे है, कांग्रेस का एक नेता तो इतना बिलबिलाया हुआ है की उसे देखकर लगता है की उसे हार्ट अटैक आ जायेगा
एक कांग्रेसी नेता का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है जिसमे वो भूमिपूजन के कार्यक्रम को रोकने को लेकर अपनी बात चिल्लाते हुए कह रहा है
ये कांग्रेसी नेता मोदी को गालियाँ दे रहा है और ये कह रहा है की – मैं तो कहता हूँ अयोध्या धंस जाये, अयोध्या में भूकंप आ जाये
देखिये इस कांग्रेसी नेता की बिलबिलाहट
#राममंदिर_भूमिपूजन की खबर से आसुरी शक्तियों ने ससुरी जमात को पागलपन के कगार पर ला खड़ा कर दिया🤔
कहीं ऐसा न हो मोदी जी को "कोविड हॉस्पिटल" के बजाय अब "पागलखाने" खुलवाने पर ध्यान देना पड़ जाए😆गजब के एक्टर हैं चमचे!#नमो_नमः @BJP4India @RSSorg pic.twitter.com/wjiJLXLVzM
— नमो_नमः✍ (@SaffronSangh) July 31, 2020
ये कांग्रेसी नेता इतना बिलबिलाया हुआ है की इसे देखकर लग रहा है की गुस्से से इसके सर में विस्फोट हो जायेगा, या इसे हार्ट अटैक ही आ जायेगा
राम मंदिर के निर्माण की शुरुवात से कांग्रेसी नेताओं की बिलबिलाहट देखते ही बनती है, ये वही कांग्रेस पार्टी है जिसने राम मंदिर रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल जैसे अपने वकीलों को लगाया था, इसी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में लिखित में कहा था की, राम तो कोई था ही नहीं तो राम मंदिर और राम सेतु काहे का