मार्च में कोरोना के कहर को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था। जिससे सभी शूटिगें भी बंद हो गईं। इस वजह से तीन महीने तक पुराने एपिसोड का ही टेलीकॉस्ट किया गया। हाल ही में फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की फिर से शुरूआत हुई, लेकिन ये नई शुरूआत नई मुश्किलें लेकर भी आई है। शूटिंग शुरू होते ही ‘रोशन सोढ़ी’ ने शो छोड़ दिया। अब खबर सामने आ रही है कि अंजलि मेहता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा ने भी इसे छोड़ने का मन बना लिया है। दरअसल 28 जुलाई को शो ने अपने शानदार 12 साल पूरे कर लिए। 10 जुलाई को पूरी टीम ने कोरोना महामारी के बीच में फिर से शो की शूटिंग शुरू कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंजलि मेहता का किरदार निभाने वाली नेता मेहता इस शो को अलविदा कह सकती हैं। नेहा कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से नए एपिसोड की शूटिंग के लिए सेट पर नहीं पहुंच सकती हैं। उन्होंने अपने फैसले को शो मेकर्स को बता दिया है।
नेहा शुरू से ही इस शो से जुड़ी हैं, जिस वजह से उनके जाने से शो को बड़ा झटका लगेगा नेहा मेहता शो में अंजलि मेहता का किरदार निभाती हैं, जो तारक मेहता की पत्नी हैं। शो में तारक और अंजलि में काफी नोंकझोंक होती रहती है, जिसे दर्शक खूब पसंद करते हैं। 2008 से अंजलि इस शो के जरिए दर्शकों का मंनोरंजन कर रही हैं। इसके अलावा उन्होंने स्टार प्लस के शो ‘भाभी’ में भी अहम रोल अदा किया था। शो छोड़ने को लेकर अभी तक उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभा रहे गुरुचरण सिंह के भी शो छोड़ने की खबरें हैं। लॉकडाउन खत्म होने के बाद जब से शूटिंग शुरू हुई है, तब से वो शो में नजर नहीं आए हैं। हालांकि 28 जुलाई को उन्होंने शो के 12 साल पूरे होने पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली थी। साथ ही दर्शकों का शुक्रिया अदा किया था। अब उनके शो छोड़ने की खबर आ रही है, हालांकि मेकर्स ने इस बात से इनकार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान के को-स्टार रहे एक्टर बलविंदर सिंह सूरी को इस रोल का ऑफर मिला है।