पाकिस्तान के एक्टर, गायक, कलाकार और क्रिकेटर, जबतक इनको लगता था की भारत में इनको काम मिलेगा, ये भारत से पैसा कमा सकेंगे तबतक ये लोग बड़ी अच्छी अच्छी बातें करते थे, ये इंसानियत, भाईचारे की बातें किया करते थे
पर अब इन लोगो को पता चल गया है की अब भारत के अन्दर इनको काम नहीं मिलने वाला, इनकी उम्मीद ख़त्म हो गयी है तब ये लोग खुलकर अपने असली रूप में आ रहे है
पाकिस्तान का पूर्व क्रिकेट खिलाडी शोएब अख्तर अब खुलकर भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है
शोएब अख्तर ने कहा है की – पाकिस्तान की फ़ौज का बजट बढ़ाना बहुत जरुरी है, इंडिया जुल्म कर रहा है और इंडिया पर लगाम लगाने के लिए पाकिस्तान की फ़ौज का ताकतवर होना बहुत जरुरी है
शोएब अख्तर ने कहा की – मैं घांस की रोटी खाने को तैयार हूँ, पर पाकिस्तान की फ़ौज का बजट बढाया जा सके, जुल्म करने वाले इंडिया की बर्बादी जरुरी है
बता दें की पाकिस्तान की सेना भारत में आतंकवाद फैलाती है, पाकिस्तान की कायर सेना खुद सीधे युद्ध नहीं लड़ सकती तो भारत में आतंकवादियों को घुसाती है और बम ब्लास्ट से लेकर भारत के सुरक्षाबलों और नागरिको पर हमले किये जाते है, अब शोएब अख्तर घांस की रोटी खाने को तैयार है पर वो पाकिस्तान की फ़ौज को और पैसा देना चाहता है ताकि भारत में आतंकवाद को और बढाया जा सके