क्रिकेट खिलाडी मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहाँ खतरे में है, हसीन जहाँ को मजहबी उन्मादियों ने मौत के घाट उतारने और बलात्कार करने की धमकी दी है
दरअसल 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमिपूजन हुआ इसके साथ ही राम मंदिर का पुनर्निर्माण शुरू हो गया, इस अवसर पर हसीन जहाँ ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से हिन्दू समाज के लोगो को शुभकामनाएं दी थी
हसीन जहाँ ने सौहार्द का परिचय देते हुए हिन्दू समाज को मंदिर के लिए शुभकामनाएं दी पर इसपर मजहबी उन्मादी इतना भड़क गए की हसीन जहाँ को जान से मारने और रेप की धमकियाँ दे दी
मजहबी उन्मादियों से लगातार मिल रही धमकियों के बाद हसीन जहाँ ने इसकी शिकायत पुलिस से की है और इसपर बयान भी जारी किया है
देखिये
#HasinJahan receives rape threats for posting best wishes greetings for #RamMandir bhoomi pujan
Visit our Youtube – https://t.co/hJrsvEpyyX pic.twitter.com/ef6gmTjMP4
— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) August 10, 2020
हसीन जहाँ ने कोलकाता पुलिस से शिकायत की है पर प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की है