न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में पूरी दुनिया कोरोना संकट से लड़ने के लिए वैक्सीन बनाने पर रिसर्च कर रही हैं। इसी बीच रूस ने आधिकारिक रूप से ये घोषणा कर दिया की उसने कोरोना की वैक्सीन बना ली हैं और वो बहुत जल्द अपने स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाना शुरू कर देगा। इसके बाद अपने नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाएगा।
आ रही खबर के मुताबिक अब रूसी कोरोना वैक्सीन को बड़ा झटका लगा हैं। क्यों की WHO ने रूस से कोरोना वैक्सीन बनाने का सबूत मांगा हैं। आपको बता दें की WHO ने रूसी सरकार से वैक्सीन के बारे में रिसर्च जारी करने को कहा है।
वहीं अमेरिका ने भी रूस की इस वैक्सीन को संदेहजनक बता दिया है। अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री एलेक्स अजार ने कहा कि कोविड-19 का टीका विकसित करना कोई प्रथम स्थान प्राप्त करने की प्रतियोगिता नहीं है। बल्कि विश्व और मानवता की भलाई के लिए हैं। इसलिए पूरी दुनिया को कोरोना को लेकर हर कदम जिम्मेदारी के साथ उठाना चाहिए ताकि भविष्य में कोई और बड़ी परेशानी न उत्पन हो जाये।