पाकिस्तान केरल मंत्री शेख रशीद ने एक बार फिर भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है, कुछ दिनों पहले भी शेख रशीद ने परमाणु हमला की धमकी दी थी और कहा था की हम इंडिया में कुछ नहीं छोड़ेंगे, वहां मंदिरों में घांस तक नहीं उगेगी
अब शेख रशीद ने भारत को फिर परमाणु हमले की धमकी दी और कहा की – अब इंडिया से जंग हुई तो फिर मामूली जंग नहीं होगी सिर्फ और सिर्फ परमाणु युद्ध होगा
शेख रशीद ने कहा की – इंडिया से अब मामूली युद्ध की कोई गुंजाईश नहीं अब तो हम इंडिया पर सिर्फ परमाणु हमला करेंगे और हमने ऐसे बम बनाये है जो इंडिया में सिर्फ हिन्दुओ को ही मारेंगे
शेख रशीद ने कहा की – अब हमने बेहद छोटे और कैलकुलेतेड़ परमाणु बम बना लिए है जो की इंडिया में मुसलमानों को कोई नुक्सान नहीं पहुंचाएंगे और बम का असर सिर्फ हिन्दुओ पर ही होगा
Niazi @ImranKhanPTI, how does nuclear radiation differentiate a Hindu target from Muslim target? pic.twitter.com/Y9ubmqrGIA
— iMac_too (@iMac_too) August 20, 2020
शेख रशीद ने कहा की पाकिस्तान का परमाणु बम इंडिया में मुसलमानों की जान बचाते हुए सिर्फ हिन्दुओ को निशाना बनाएगा और असम तक हमले का असर होगा
इस से पहले शेख रशीद ने दावा किया था की पाकिस्तान के पास पाओ पाओ किलो के भी परमाणु बम है