हरकत भले नेपाल ने की हो पर ये चीन की ही करामात है, नेपाल में वामपंथियों की सरकार है और नेपाली वामपंथी सरकार पर चीन का कण्ट्रोल है, वैसे भारत के भी वामपंथियों पर चीन का ही कण्ट्रोल है, हां भारत में अभी वामपंथी सरकार में नहीं
कुछ दिनों पहले नेपाल ने नया नक्शा जारी किया था और भारत के कुछ इलाकों को अपने में दिखा दिया था, इसके बाद नेपाली प्रधानमंत्री ओली ने ये कह दिया था की – असली अयोध्या तो नेपाल में है और राम नेपाल के थे भारत के नहीं
अब इसके बाद नेपाल के प्रधानमंत्री ने नया कारनामा किया है और इस बार सीधे देहरादून और नैनीताल को अपना शहर बता दिया है
इसके अलावा नेपाल ने हिमाचल, बिहार और सिक्किम के भी कुछ इलाकों को अपना बता दिया है, नेपाली प्रधानमंत्री ओली की पार्टी नेपाल में “ग्रेटर नेपाल” अभियान चला रही है जिसके तहत भारतीय इलाकों को अपना बताया जा रहा है
नेपाली सरकार ने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नए पेज और एकाउंट्स बनाये है जिसके जरिये भारत के इलाकों को नेपाल का बताया जा रहा है, Youtube पर भी चैनल बनाये गए है जिसके जरिये ये प्रोपगंडा फैलाया जाना है
जानकर बता रहे है की चीन नेपाल के जरिये ये काम करवा रहा है, चीनी सेना के सैनिक नेपाली सेना की वर्दी पहनकर कई इलाकों में तैनात है और आने वाले समय में नेपाल के जरिये चीन तनाव हिमाचल से लेकर सिक्किम तक में तनाव फैला सकता है और नेपाल की वामपंथी सरकार इसमें चीन की पुरजोर मदद कर रही है