बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों D को लेकर स्टार्स अभी बहुत ज्यादा गुस्सा बढ़ता जा रहा है। फ़िलहाल तो इस बात में कोई शक नहीं है, कि सुशांत सिंह राजपूत के केस में D एंगल के सामने आने के बाद इंडस्ट्री को दो भागों में बाट दिया हैं। अभी कुछ टाइम पहले ही बॉलीवुड की छवि बिगाड़ने को लेकर जया बच्चन ने खरी खोटी सुनाई थी। जिसके बाद एक तरफ स्टार्स है। जहां जया बच्चन जी के सपोर्ट में आए तो वहीं दूसरी तरफ कईं लोगों ने जया बच्चन जी के खिलाफ भी अपनी आवाज उठाई है।
इस वीडियो में साफ साफ दिख रहा है "जया बच्चन" की बेटी "सुनन्दा बच्चन" खुद नशे में है, वो इतनी बड़ी "नशेड़ी" है कि उन्हे कार तक ले जाने के लिए दो लोग लगे है, वीडियो में पीछे "रिया" भी दिख रही है शायद यही कारण है की जया बच्चन आज "नशेड़ियों की वकालत" कर रही है.!🤔@KanganaTeam pic.twitter.com/KtsuEm8oDh
— दीक्षा पाण्डेय🇮🇳 (@Dikshapandey22) September 15, 2020
वहीं अभी कुछ टाइम पहले ही जया बच्चन का ये गुस्सा उन पर अब भारी पड़ गया है। जया बच्चन की बेटी श्वेता का एक वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है और ये वीडियो इंस्टाग्राम पर अभी कुछ टाइम पहले ही यूजर ने शेयर की है और ये जो वीडियो शेयर की है वो वीडियो बॉलीवुड पार्टी की है, लेकिन इसमें सब की नजर फ़िलहाल श्वेता पर पड़ी है।
इस वीडियो में श्वेता किसी होटल से बाहर आ ही हैं। इस वीडियो में जोया अख्तर भी खड़ी दिख रहीं हैं और ये जब सामने आई तब लोगों ने जया बच्चन को अपने निशाने पर ले लिया औऱ बहुत ज्यादा सुनाई बच्चन परिवार को।